अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग को दिसंबर माह के पहले ही दिन नए अध्यक्ष की दरकार रहेगी। वर्तमान अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव का एक दिसंबर को सेवाकाल समाप्त होने जा रहा है।
ऐसे में समय रहते नये अध्यक्ष की नियुक्ति सरकार की पहली प्राथमिकता रहेगी जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नवंबर माह में ही निर्णय लेना होगा। कदाचित सरकार नए अध्यक्ष पर कोई फैसला नहीं कर पाती है तो फिर एक दिसंबर को किसी वरिष्ठ सदस्य को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपनी होगी।
आयोग में पूर्णकालिक अध्यक्ष की इसलिए भी आवश्यकता है क्योंकि वर्तमान में आयोग निरंतर विभिन्न विभिन्न विभागों के लिए परीक्षाएं एवं साक्षात्कार आयोजित कर रहा है। साथ ही हाल ही में निपटी आरएएस-प्री-2021 के परिणाम भी घोषित किए जाने हैं।