Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान आने तथा जाने वाली कुछ ट्रेनें पूर्ण रद्द तथा कुछ आंशिक रद्द - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान आने तथा जाने वाली कुछ ट्रेनें पूर्ण रद्द तथा कुछ आंशिक रद्द

राजस्थान आने तथा जाने वाली कुछ ट्रेनें पूर्ण रद्द तथा कुछ आंशिक रद्द

0
राजस्थान आने तथा जाने वाली कुछ ट्रेनें पूर्ण रद्द तथा कुछ आंशिक रद्द

जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न रेल मार्गों पर इंटर लाकिंग कार्यों के लिए यातायात ब्लाक के चलते राजस्थान आने तथा जाने वाली कुछ रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे पर यातायात ब्लाक के कारण बाड़मेर से 25 मार्च को रवाना होने वाली बाड़मेर-गुवाहाटी (15631) रेल सेवा परिवर्तित मार्ग न्यूजलपाईगुडी-सिलिगुडी जं.-अलीपुरद्वार जं.-समुकतला रोड होकर संचालित होगी। इसी प्रकार 24 एवं 25 मार्च को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलगाड़ी भी परिवर्तित मार्ग न्यूजलपाईगुडी-सिलिगुडी जं.-अलीपुरद्वार जं.-समुकतला रोड होकर संचालित होगी।

जैन ने बताया कि इसी प्रकार 25 एवं 26 मार्च को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली डिब्रूगढ-लालगढ़ (15909) वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग समुकतला-अलीपुरद्वार-न्यूजलपाईगुडी होकर संचालित होगी।

इसी तरह उत्तर रेलवे पर अम्बाला कैन्ट-कालका रेलखण्ड पर दप्पर-घग्घर-चंडीगढ़ स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के लिए यातायात प्रभावित रहेगा। जिसके चलते राजस्थान आने एवं जाने वाली कुछ सेवा पूर्ण रद्द तथा कुछ आंशिक रद्द रहेंगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14795 एवं 14796 (भिवानी-कालका एक्सप्रेस) आगामी 17 मार्च से 25 मार्च तक रद्द रहेंगी। वहीं गाड़ी संख्या (19717) जयपुर-चंडीगढ आगामी 16 मार्च से 24 मार्च तक जयपुर से कुरूक्षेत्र के मध्य ही संचालित होगी। जबकि गाड़ी संख्या (19718) आगामी 17 मार्च से 25 मार्च तक कुरूक्षेत्र से जयपुर के बीच संचालित होगी।

जबकि अजमेर से चंडीगढ़ के बीच संचालित रेलसेवा (12983 एवं 12984) 16 मार्च से 24 मार्च तक अजमेर से अम्बाला के बीच ही संचालित होंगी। इसी तरह गाडी संख्या(14888/24888 तथा 14887/24887) बाडमेर- कालका/हरिद्वार एक्सप्रेस रेलसेवा 16 मार्च से 25 मार्च तक भडिंडा-कालका/हरिद्वार के बीच रहेगी। इन दिवसों में इन गाड़ियों का संचालन बाड़मेर से भटिण्डा के बीच होगा।