Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान रावत राजपूत महासभा के स्थापना दिवस पर 591 प्रतिभाओं का सम्मान
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान रावत राजपूत महासभा के स्थापना दिवस पर 591 प्रतिभाओं का सम्मान

राजस्थान रावत राजपूत महासभा के स्थापना दिवस पर 591 प्रतिभाओं का सम्मान

0
राजस्थान रावत राजपूत महासभा के स्थापना दिवस पर 591 प्रतिभाओं का सम्मान
Rajasthan Rawat Rajput Mahasabha 79th foundation day celebration at bhim in rajsamand
Rajasthan Rawat Rajput Mahasabha 79th foundation day celebration at bhim in rajsamand
Rajasthan Rawat Rajput Mahasabha 79th foundation day celebration at bhim in rajsamand

भीम/राजसमंद। राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के 79वें स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में 591 प्रतिभाओं का समाज की ओर से सम्मान किया गया।

नेशनल हाइवे आठ पर स्थित जन परमार्थ संस्थान में रविवार को पूर्व सांसद रासा सिंह रावत के मुख्य आथित्य, शिक्षा समिति अध्यक्ष दीप सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह सुजावत के सान्निध्य में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि भामाशाह जयेंद्र सिंह टोगी, महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी कंवर मण्डावर, महासभा संरक्षक नंद किशोर सिंह, चतर सिंह चौहान थे।

समारोह को संबोधित करते हुए रावत रत्न रासा सिंह रावत ने मार्शल कौम रावत-राजपूत को अपने गौरवशाली इतिहास को बरकरार रखने पर जोर दिया। उन्होंने समाज के क्षत्रित्व गौरव के लिए स्वाभिमान को कायम रखने का आह्वान किया। प्रतिभाओं को निरन्तर आगे बढ़ते हुए समाज का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की बात कही।

संरक्षक नंदकिशोर सिंह ने समाज की प्रगति में सभी समाज बंधुओं से सहभागी बनने की अपील की। समाज के आर्थिक, समाजिक, राजनीतिक जागृति पर जोर दिया। महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह सुजावत ने महासभा के इतिहास पर प्रकाश डाला और समाजजनों को सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चतर सिंह चौहान, महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी कंवर मण्डावर, गणपत सिंह मुग्धेश आदि ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन शिक्षा समिति अध्यक्ष दीप सिंह चौहान ने दिया। संचालन सहप्रवक्ता प्रदीप सिंह रावत व संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई ने किया।

Rajasthan Rawat Rajput Mahasabha 79th foundation day celebration at bhim in rajsamand
Rajasthan Rawat Rajput Mahasabha 79th foundation day celebration at bhim in rajsamand

500 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में 591 बोर्ड परीक्षा, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं के साथ इस वर्ष राजकीय सेवाओं में नव चयनित प्रतिभाओं, खेल जगत में नाम रोशन करने वाले समाज बंधुओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह प्रदान किए तथा उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया।

Rajasthan Rawat Rajput Mahasabha 79th foundation day celebration at bhim in rajsamand
Rajasthan Rawat Rajput Mahasabha 79th foundation day celebration at bhim in rajsamand

इन्होंने की शिरकत

प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री बलवंत सिंह भाटी, चैनसिंह गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोट सिंह गहलोत, उपाध्यक्ष नाथु सिंह घाटा, अर्जुन सिंह आडावाला, देवेंद्र सिंह बराखन, प्रवक्ता लाखन सिंह भीलवाड़ा, मीडिया प्रभारी बृजपाल सिंह कालिंजर, मीडिया संयोजक जसवंत सिंह मण्डावर, पूर्व युवा अध्यक्ष परमेश्वर सिंह सिरमा, जिपस डाऊ सिंह टॉडगढ़, प्रकाश सिंह सुजावत, कुशाल सिंह मालावत, मनोहर सिंह फुलाद, गोविंद सिंह वरावत, प्रेम सिंह सुजावत, छितर सिंह सुजावत, पूर्व जिशिअ मोहन सिंह काछबली, भंवरसिंह कामली, मनोज सिंह ककेडिया, मधु कंवर भादसी, पूर्व प्रधान निर्मला रावत, जयराम सिंह गहलोत, मिठू सिंह मण्डावर, नारायण सिंह पंवार, खुमान सिंह लसाडिया, संपादक केसर सिंह , बसंत सिंह बड़ाखेड़ा, मोहन सिंह सुजावत, अमिता रावत, लक्ष्मण सिंह बरार, डॉ मेघ सिंह मालावत, गोपाल सिंह दिपावास, कालू सिंह सिरियारी, राम सिंह गहलोत, लक्ष्मण सिंह सिरियारी, चतर सिंह मगरदो, प्रह्लाद सिंह कालब, विजय सिंह मियाला, भंवर सिंह ओझियाना, घीसू सिंह खींवल, गोप सिंह सिरियारी समेत मगरा, मारवाड़, मेवाड़ के समाजबंधु समारोह में मौजूद थे।