जयपुर। राजस्थान में रविवार को कोरोना के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ चार और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 1022 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 53 की कमी आई। इनमें सर्वाधिक 214 नए मामले जयपुर जिले में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 80, नागौर में 63, बांसवाड़ा में 57 एवं झुंझुनूं में 55 नए मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम एक मामला डूंगरपुर जिले में सामने आया जबकि जालोर में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 74 हजार 810 हो गई। प्रदेश में 2182 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 55 हजार 487 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 9803 पर आ गई।
इनमें सर्वाधिक 2959 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि अजमेर में 310, गंगानगर में 443, उदयपुर में 470, बांसवाड़ा में 453, राजसमंद में 498, जोधपुर में 320, झुंझुनूं में 349, अलवर में 355, कोटा में 309 एवं नागौर में 305 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नए सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 15 सक्रिय मरीज जालोर जिले में हैं।
प्रदेश में आज जयपुर में दो तथा अजमेर एवं झालावाड़ में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9520 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए में अब तक एक करोड़ 87 लाख 42 हजार 506 नमूने लिए गए हैं।