Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 1223 नए केस, 6 मरीजों की मौत - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 1223 नए केस, 6 मरीजों की मौत

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 1223 नए केस, 6 मरीजों की मौत

0
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 1223 नए केस, 6 मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को एक हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ छह और मरीजों की मौत गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 1233 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 273 की कमी आई। इनमें सर्वाधिक 337 नए मामले जयपुर जिले में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 105, उदयपुर में 83, नागौर में 63 एवं अलवर में 53 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम दो मामले पाली जिले में सामने आए जबकि केवल जालोर जिला ही ऐसा है जहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 72 हजार 713 हो गई। प्रदेश में 3112 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 51 हजार छह मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 12 हजार 200 पर आ गई।

इनमें सर्वाधिक 3901 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि जोधपुर में 358, गंगानगर में 515, उदयपुर में 604, बांसवाड़ा में 567, राजसमंद में 545, अजमेर में 449, अलवर में 514, झुंझुनूं में 332, कोटा में 377, नागौर में 365, सीकर में 416 एवं प्रतापगढ़ में 306 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नए सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम आठ सक्रिय मरीज जालोर जिले में हैं।

प्रदेश में सवाईमाधोपुर में दो तथा जयपुर, झालावाड़, दौसा एवं गंगानगर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9507 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 86 लाख 75 हजार 993 नमूने लिए गए हैं।