Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 137 नए मामले सामने आए - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 137 नए मामले सामने आए

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 137 नए मामले सामने आए

0
राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 137 नए मामले सामने आए

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामलों में और वृद्धि दर्ज की गई और शनिवार को इसके 137 नए मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या पांच सौ के पास पहुंच गई ।

चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 46 नए मामले सामने आए । इसी तरह जोधपुर जिले में 17, उदयपुर एवं अजमेर में 15-15, अलवर मेंं 11, झालावाड़ में नौ, सिरोही में सात, बीकानेर में पांच, चूरु में चार, टोंक में तीन, चित्तौड़गढ़ में दो एवं बूंदी, दौसा एवं कोटा में एक-एक नए मामले सामने आए। इससे राज्य में नए मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 16 हजार 612 हो गई।

नए मामलों के बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 496 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक 129 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि जोधपुर में 58, उदयपुर में 56, बीकानेर में 37, राजसमंद में 33, अजमेर में 32, अलवर में 29, झालावाड़ में 21 एवं सिरोही में 18 जबकि एक दर्जन से अधिक जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज है।

कोरोना के 23 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में इससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13 लाख छह हजार 450 हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से 9666 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 1781 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए । अब तक राज्य में दो करोड़ 16 लाख 92 हजार 651 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं।