जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को 15 नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नए मामलों में तीन की वृद्धि हुई। नये मामलों में सर्वाधिक 11 मामले जयपुर में सामने आए हैं जबकि उदयपुर में दो तथा अजमेर एवं बीकानेर में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 29 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।
नए मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 54 हज़ार 785 हो गई। नौ मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 45 हज़ार 637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 193 हो गई। इनमें सर्वाधिक 108 सक्रिय मरीज जयपुर में है। राज्य में अब तक 8955 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 53 लाख एक हजार 528 लोगों के नमूने लिए गए।