Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 16878 नए केस, 15 मरीजों की मौत - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 16878 नए केस, 15 मरीजों की मौत

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 16878 नए केस, 15 मरीजों की मौत

0
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 16878 नए केस, 15 मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर में नए मामले एवं मरीजों की मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है और शुक्रवार को लगभग 17 हजार नए मामले सामने आने के साथ 15 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इसके सक्रिय मरीज 85 हजार के पास पहुंच गए।

चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 16 हजार 878 नए मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटों में इनमें 2799 की वृद्धि हुई है। इससे सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 84 हजार 787 पहुंच गया।

प्रदेश में आज जयपुर में तीन, अजमेर एवं बीकानेर में दो-दो तथा नागौर, राजसमंद, बाड़मेर, भरतपुर, दौसा, पाली, सीकर एवं टोंक में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से इससे कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9059 हो गया वहीं जयपुर में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर 1998, बीकानेर में 554, अजमेर में 415, नागौर में 181, राजसमंद में 173, बाड़मेर में 190, भरतपुर में 261, दौसा में 66, पाली में 288, सीकर में 341 एवं टोंक में 93 पहुंच गई।

जयपुर जिले में 4035, अलवर में 1371, जोधपुर में 2222, भरतपुर में 898, उदयपुर में 857, अजमेर में 657, कोटा में 594, चित्तौड़गढ़ में 682, पाली में 504 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। इस दौरान सबसे कम 59 नए मामले जालोर में सामने आए।

इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 11 लाख 961 हो गई। प्रदेश में 10 हजार 175 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 10 लाख सात हजार 115 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 73 लाख 97 हजार 648 लोगों के नमूने लिए गए।

प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 21 हजार 339 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 6749, अलवर में 7644, उदयपुर में 4852, अजमेर में 3068, बीकानेर में 2686, कोटा में 3340, भीलवाड़ा में 2156, भरतपुर में 3913, बाड़मेर में 2573, चित्तौड़गढ़ में 2384, चूरु में 1170, सीकर 1832, सवाईमाधोपुर में 1648, हनुमानगढ़ में 2202, पाली में 2936, गंगानगर में 1644, डूंगरपुर में 1785 एवं प्रतापगढ़ में 1265 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं। इनमें सबसे कम 137 सक्रिय मरीज जालोर जिले में है।