जयपुर। राजस्थान में शनिवार को ढाई हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ आठ और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में दो हजार 606 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 284 की कमी आई। जयपुर जिले में 735 नए मामले सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 215, नागौर में 115, अजमेर में 123 एवं उदयपुर में 138 नए मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम 10 नए मामले दौसा जिले में सामने आए।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 63 हजार 606 हो गई। प्रदेश में 4973 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 30 हजार 746 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 23 हजार 404 पर आ गई।
इनमें सर्वाधिक 6412 सक्रिय मरीज जयपुर में है तथा जोधपुर में 1277, अलवर में 1011 एवं गंगानगर में 1303 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नए सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 41 सक्रिय मरीज पाली जिले में हैं।
प्रदेश में आज जयपुर, बीकानेर एवं जोधपुर में दो-दो जबकि बाड़मेर एवं बूंदी में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9456 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 84 लाख 67 हजार 797 नमूने लिए गए हैं।