जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को 27 नए मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटो में नए मामलों में 15 की वृद्धि हुई वहीं राजसमंद एवं चूरू जिले में दो और मरीजों की मृत्यु हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर अब तक 8958 पहुंच गई।
राजसमंद में इससे मरने वालों की संख्या 170 एवं चूरू में 108 हो गई। राज्य में गत एक अगस्त के बाद अब तक करीब साढ़े चार महीनों में केवल चार मरीजों की मृत्यु हुई है।
आज नए मामलों में सर्वाधिक आठ मामले हनुमानगढ़ में सामने आए हैं, जबकि जयपुर एवं सीकर में सात-सात, उदयपुर एवं गंगानगर में दो-दो तथा चूरू में एक नया मामला सामने आया। राज्य के 27 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया। नए मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 55 हज़ार 103 हो गई।
28 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 45 हज़ार 886 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 259 है। इनमें सर्वाधिक 120 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि बीकानेर में 27, हनुमानगढ़ में 20, अलवर में 19, उदयपुर 17 एवं अजमेर में 13 तथा अन्य 10 जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।
प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 57 लाख दो हजार 355 लोगों के नमूने लिए गए।