जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को लगभग तीन हजार नए मामलों के सामने आने के साथ नौ और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में दो हजार 890 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 601 की कमी आई। जयपुर जिले में 753 नए मामले सामने आए। इसके अलावा
जोधपुर में 199 एवं नागौर में 202, अजमेर में 107 तथा सीकर एवं उदयपुर में 136-136 नए मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम तीन नए मामले जालोर जिले में सामने आये।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 61 हजार हो गई। प्रदेश में 6632 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 25 हजार 773 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 25 हजार 779 पर आ गई।
इनमें सर्वाधिक 6618 सक्रिय मरीज जयपुर में है तथा जोधपुर में 1429, अलवर में 1390, गंगानगर में 1385, राजसमंद में 1119 एवं उदयपुर में 1025 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नए सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 52 सक्रिय मरीज जालोर जिले में हैं।
प्रदेश में आज जयपुर में तीन जबकि झालावाड़, झुंझुनूं, बीकानेर, सिरोही, अलवर एवं जोधपुर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9448 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 84 लाख 25 हजार 896 नमूने लिए गए हैं।