जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के तीन हजार से अधिक नए मामलों के सामने आने के साथ सत्रह और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में तीन हजार 328 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 151 की कमी हुई। जयपुर जिले में 860 नये मामले सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 351, अलवर एवं गंगानगर में 188-188, कोटा में 187, उदयपुर में 204, सीकर में 146, राजसमंद में 118, झुंझुनूं में 112 एवं अजमेर में 103 नए मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम तीन नए मामले जालोर जिले में सामने आए।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 54 हजार 619 हो गई। प्रदेश में सात हजार 177 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 11 हजार 383 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 33 हजार 812 पर आ गई।
इनमें सर्वाधिक नौ हजार 8867 सक्रिय मरीज जयपुर में है तथा जोधपुर में 2097, अलवर में 1886, गंगानगर में 1861, राजसमंद में 1409, उदयपुर में 1550, भीलवाड़ा में 1265 एवं कोटा में 1186 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नए सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 71 सक्रिय मरीज जालोर जिले में हैं।
प्रदेश में आज जोधपुर में चार, जयपुर में तीन, अजमेर एवं बूंदी में दो-दो जबकि भीलवाड़ा, दौसा, नागौर, टोंक, सीकर एवं सिरोही में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9424 पहुंच गया।