जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं, जिससे रविवार को इसके लगभग साढ़े चार हजार नए मामले दर्ज हुए वहीं इसके सात और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में चार हजार 509 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 1093 की कमी हुई। जयपुर जिले में 803 नए मामले सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 365, अलवर में 245, उदयपुर में 278, अजमेर में 214, गंगानगर में 217 एवं राजसमंद में 208 नए मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम 21 नए मामले टोंक जिले में सामने आए।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 45 हजार 182 हो गई। प्रदेश में नौ हजार 752 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 11 लाख 89 हजार 910 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 45 हजार 893 पर आ गई।
इनमें सर्वाधिक 11 हजार 84 सक्रिय मरीज जयपुर में है तथा जोधपुर में 3200, अलवर में 2604, गंगानगर में 2343 एवं उदयपुर में 2197 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नये सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 93 सक्रिय मरीज जालोर जिले में हैं।
प्रदेश में कोरोना मौतों में भी लगातार कमी आ रही है और आज जयपुर में चार जबकि सीकर, जोधपुर एवं झुंझुनूं में एक-एक मरीज की ही और मृत्यु हुई। इससे प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9379 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 82 लाख 28 हजार 900 लोगों के नमूने लिए गए।