जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का अब असर और कम हो गया और सोमवार को इसके नए मामले घटकर पांच सौ के करीब पहुंच गए। हालांकि इसके सात मरीजों की आज और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 563 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 459 की कमी आई। इनमें सर्वाधिक 191 नए मामले जयपुर जिले में सामने आए। इसके अलावा बांसवाड़ा में 50, नागौर में 36 एवं अलवर में 31 नए मामले सामने आए जबकि शेष कई जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए जबकि जालोर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर एवं टोंक में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 75 हजार 373 हो गई। प्रदेश में 1772 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 57 हजार 259 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 8587 पर आ गई।
इनमें सर्वाधिक 2583 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि उदयपुर में 460, गंगानगर में 365, बांसवाड़ा में 426, राजसमंद में 431, अलवर में 336 एवं कोटा में 307 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नये सक्रिय मरीज सामने आए।
प्रदेश में आज बीकानेर में दो तथा अलवर, बाड़मेर, करौली, नागौर एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9527 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए में अब तक एक करोड़ 87 लाख 53 हजार 943 नमूने लिए गए हैं।