जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के छह सौ से अधिक नए मामले सामने आए जबकि इसके तीन मरीजों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 616 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 53 की वृद्धि हुई। इनमें सर्वाधिक 202 नए मामले जयपुर जिले में सामने आए। इसके अलावा उदयपुर में 45, कोटा एवं जोधपुर में 41-41, नागौर में 31 एवं अजमेर में 30 नए मामले सामने आए जबकि शेष 25 जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए जबकि जालोर एवं सिरोही में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 75 हजार 989 हो गई। प्रदेश में 1682 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 58 हजार 941 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 7518 पर आ गई।
इनमें सर्वाधिक 2449 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि उदयपुर में 433, गंगानगर में 339, राजसमंद में 338, अलवर में 288, अजमेर में 280, कोटा में 275, नागौर में 273 एवं झुंझुनूं में 256 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नए सक्रिय मरीज सामने आए और सबसे कम 12 सक्रिय मरीज जालोर में है।
प्रदेश में आज बीकानेर में दो तथा अजमेर, बाड़मेर एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9530 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए में अब तक एक करोड़ 87 लाख 91 हजार 168 नमूने लिए गए हैं।