जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर अब कुछ कम होने लगा है जिससे मंगलवार को इसके सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 63 हजार के पास पहुंच गई। हालांकि छह हजार से अधिक नए मामलों के साथ 20 और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में छह हजार 212 नए मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटों में इनमें 157 की कमी आई वहीं प्रदेश में 10 हजार 173 मरीजों के और स्वस्थ होने से सक्रिय मरीजों का आंकड़ा गिरकर 63 हजार 36 पर पहुंच गया।
प्रदेश में आज जयपुर में चार, करौली, नागौर, पाली, सीकर, उदयपुर में दो-दो तथा बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, झुंझुनूं, सिरोही एवं टोंक में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9288 पहुंच गया।
जयपुर जिले में 1230, अलवर में 410, जोधपुर में 633, कोटा में 320, भरतपुर में 248, गंगानगर में 233 एवं उदयपुर में 495 नए मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम तीन नए मामले करौली में सामने आए। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 79 लाख 73 हजार 22 लोगों के नमूने लिए गए।
इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 12 हजार 633 हो गई। प्रदेश में 10 हजार 173 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 11 लाख 40 हजार 309 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 15 हजार 549 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि सबसे कम 124 सक्रिय मरीज जालोर हैं।