जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना के छह सौ से अधिक नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 648 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें पांच की कमी हुई।
नए मामलों में सर्वाधिक 225 नए मामले जयपुर जिले में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 55, उदयपुर में 31, बांसवाड़ा में 21, कोर्ट में 45 एवं राजसमंद में नए मामले सामने आए तथा शेष कई जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए जबकि पाली एवं बूंदी में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 79 हजार तीन हो गई। प्रदेश में 845 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 63 हजार 926 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 5542 पर आ गई।
इनमें सर्वाधिक 2022 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि राजसमंद में 311, उदयपुर में 272, नागौर में 177, बांसवाड़ा में 225 एवं कोटा में 233, गंगानगर में 183 एवं जोधपुर में 150 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नए सक्रिय मरीज सामने आए। प्रदेश में अब तक 9535 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना जांच के लिए में अब तक एक करोड़ 89 लाख 19 हजार 996 नमूने लिए गए हैं।