जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामलों में कमी आने से शुक्रवार को इसके नए मामलों की संख्या छह हजार से नीचे आ गई। हालांकि इसके 21 और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में पांच हजार 937 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 2136 की कमी हुई। जयपुर जिले में 942 नए मामले सामने आए जो इस लहर में पिछले कई दिनों बाद एक हजार से कम दर्ज हुए हैं।
इसके अलावा जोधपुर में 503, अलवर में 334, अजमेर में 270, कोटा में 248, उदयपुर में 330, डूंगरपुर में 352 एवं राजसमंद में 360 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम 28 नए मामले दौसा जिले में सामने आए जबकि केवल जालोर जिला ऐसा है जहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 35 हजार 71 हो गई। प्रदेश में 10 हजार 560 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 11 लाख 70 हजार 849 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 13 हजार 846 सक्रिय मरीज जयपुर में है तथा जोधपुर में 3726, अलवर में 3179, गंगानगर में 2142, उदयपुर में 2642, अजमेर में 2073 एवं कोटा में 2347 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नये सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 83 सक्रिय मरीज जालोर जिले में हैं।
प्रदेश में आज जयपुर में छह, कोटा में तीन, जोधपुर, अजमेर एवं करौली में दो-दो तथा बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा एवं नागौर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9353 पहुंच गया।राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 81 लाख 36 हजार 78 लोगों के नमूने लिए गए।