जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को भी कोरोना के आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ 22 और मरीजों की मौत गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में आठ हजार 73 नए मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटों में इनमें 355 की कमी हुई।
नए मामलों में जयपुर जिले में 1862, अलवर में 417, जोधपुर में 765, अजमेर में 344, पाली में 332, भीलवाड़ा में 297, कोटा में 245, गंगानगर में 205, उदयपुर में 465, डूंगरपुर में 360 एवं नागौर में 278 नए मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम नौ नए मामले जालोर जिले में सामने आए।
इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 29 हजार 134 हो गई। प्रदेश में सात हजार 141 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 11 लाख 60 हजार 289 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 14 हजार 979 सक्रिय मरीज जयपुर में है तथा जोधपुर में 4224, अलवर में 3253, गंगानगर में 3358, उदयपुर में 2969, अजमेर में 2034, भीलवाड़ा में 2189 एवं कोटा में 2560 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नए सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 89 सक्रिय मरीज जालोर जिले में हैं।
प्रदेश में आज जयपुर में छह, जोधपुर में तीन, उदयपुर एवं कोटा में दो-दो तथा अजमेर, भरतपुर, बूंदी, चुरू, दौसा, डूंगरपुर, गंगानगर, झुंझुनूं एवं करौली में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9332 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 80 लाख 85 हजार 659 लोगों के नमूने लिए गए।