जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के नौ सौ से अधिक नये मामले सामने आए जबकि इसके दो मरीजों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 944 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटों में इनमें 175 की वृद्धि हुई। इनमें सर्वाधिक 363 नए मामले जयपुर जिले में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 73, राजसमंद में 49, उदयपुर में 37, बीकानेर में 33 तथा सीकर एवं अजमेर 31-31 नए मामले सामने आए जबकि शेष कई जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। सबसे कम दो नए मामले पाली में सामने आए जबकि जालोर एवं बूंदी में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 77 हजार 702 हो गई। प्रदेश में 1113 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 61 हजार 571 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 6596 पर आ गई।
इनमें सर्वाधिक 2306 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि राजसमंद में 392, उदयपुर में 275, गंगानगर में 257, नागौर में 258, कोटा में 230, अजमेर एवं बांसवाड़ा में 228-228 एवं झुंझुनूं में 204 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नए सक्रिय मरीज सामने आए।
प्रदेश में आज दौसा एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9535 पहुंच गया। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 88 लाख 58 हजार 497 नमूने लिए गए हैं।