Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 9669 नए केस, 6 मरीजों की मौत - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में रविवार को कोरोना के 9669 नए केस, 6 मरीजों की मौत

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 9669 नए केस, 6 मरीजों की मौत

0
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 9669 नए केस, 6 मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के रविवार को छह और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा नौ हजार के पार पहुंच गया वहीं साढ़े नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या 60 हज़ार के पास पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना से आज जयपुर में दो तथा उदयपुर, झालावाड़, राजसमंद एवं जालोर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो गई। जयपुर में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1985, उदयपुर में 757, झालावाड़ में 190, राजसमंद में 171 एवं जालोर में 73 हो गई जबकि प्रदेश में इसके मृतकों का आंकड़ा बढ़कर नौ हजार पांच पहुंच गया।

प्रदेश में नौ हजार 669 नए मामले सामने आए जो पिछले चौबीस घंटों में इनमें सात की कमी आई है। नए मामलों से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हजार 405 हो गई।

नए मामलों में जयपुर जिले में 1871, अलवर में 1026, जोधपुर में 909, बीकानेर में 434,भरतपुर में 542, अजमेर में 292, कोटा में 291, पाली में 263, चित्तौड़गढ़ में 293, बाड़मेर 458 एवं भीलवाड़ा 285 नए मामले सामने आए जबकि हनुमानगढ़ जिले को छोड़कर शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। इनमें सबसे कम चार नये मामले जालोर में सामने आए जबकि हनुमानगढ़ जिले में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक दस लाख 37 हजार 659 हो गई। प्रदेश में 4686 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 65 हजार 249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 70 लाख 66 हजार 588 लोगों के नमूने लिए गए।

प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 20 हजार 127 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 4653, अलवर में 5419, उदयपुर में 3668, अजमेर में 1965, बीकानेर में 2960, कोटा में 3184, भीलवाड़ा में 1564, भरतपुर में 2868, बाड़मेर में 2083, पाली में 1439, चित्तौड़गढ़ में 1307, सीकर 1230, सवाईमाधोपुर में 1062 एवं हनुमानगढ़ में 1057, तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं। राज्य के जालोर जिले में सबसे कम पांच सक्रिय मरीज हैं।