अजमेर। राजस्थान में राजस्व बार अभिभाषक संघ ने अजमेर में राजस्व मंडल निबंधक की ओर से जारी एक आदेश का विरोध करते हुए कार्य बहिष्कार की घोषणा की है।
अभिभाषक संघ की आज हुई साधारण सभा में मंडल निबंधक के आदेश वापस नहीं लेने तक अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य स्थगित करने का निर्णय भी लिया है।
राजस्व बार के वकीलों ने अपनी साधारण सभा में राजस्व मंडल के उस निर्णय पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि निचली राजस्व अदालतों से मूल दस्तावेज मंगाए बगैर ही मुकदमों की सुनवाई की जा सकेगी। मतलब प्रमाणित प्रतियों के आधार पर ही सुनवाई हो सकेगी।
राजस्व बार में अभिभाषकों ने इस निर्णय को पूरी तरह से गलत करार दिया और कहा कि मंडल निबंधक अपने इस फैसले को तुरंत वापस ले। जब तक वे फैसला वापस नहीं लेंगे राज्य भर के राजस्व वकील कार्य बहिष्कार करेंगे।