Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान के जैतारण हनुमान जयंती के जुलूस में दंगा इंटरनेट सेवाएं बंद
होम Breaking वीडियो: राजस्थान के जैतारण में हनुमान जयंती के जुलूस में दंगा, इंटरनेट सेवाएं बंद

वीडियो: राजस्थान के जैतारण में हनुमान जयंती के जुलूस में दंगा, इंटरनेट सेवाएं बंद

0
वीडियो: राजस्थान के जैतारण में हनुमान जयंती के जुलूस में दंगा, इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थान:- पाली जिला स्थित जैतारण कस्बे में हनुमान जयंती पर जुलूस के समय दंगा भड़क गया। जुलूस निकलते समय एक समुदाय विशेष के लोगों ने इसका विरोध किया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से तलवारें खिंच गईं, पत्थर बरसाए गए और दंगाइयों ने एक निजी बस, दो-तीन जीपों सहित दुकानों तक में आग लगा डाली। जैतारण में कर्फ्यू जैसे हालात हैं।

जानकारी के अनुसार हनुमान जयंती के अवसर पर झांकियों सहित बड़ा जुलूस निकाला जा रहा था। जब एक समाज विषेश का धार्मिक स्थल आया, तो मौके पर बात बिगड़ गई। बस स्टैंड के पास दंगा अधिक भड़का यहां चाय की थड़ी और ठेलों तक को लोगों ने आग के हवाले कर दिया। अतिरक्त पुलिस बल बुलाकर भीड़ पर काबू पाया गया।

प्रशासन ने मोबाइल नेटवर्क जाम कर दिया और इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई हैं। अगली खबर के लिए बने रहिये सबगुरु न्यूज़ पर