अजमेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के हड़ताल रविवार को सातवें दिन भी जारी रही। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस बीच आंदोलनकारियों ने अजमेर दरगाह में अपनी मांग पूरी होने की मन्नत मांगी तथा चादर पेश की।
अपनी मांगों को लेकर निगम के कर्मचारियों द्वारा रोडवेज बसों का चक्का जाम करने से प्रदेश में यात्रियों को परेशानी हाे रही है वहीं इसका फायदा उठाकर निजी बसें यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने अपनी मांगों को लेकर केन्द्रीय बस अड्डे पर ही प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा अपनी मांगे शीघ्र मानने की मांग की। उधर, राज्य सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के नेताओं को वार्ता के लिए नहीं बुलाया।
उल्लेखनीय है कि सातवां वेतनमान देने, नई बसों की खरीद, नई भर्ती करने और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परिलाभ देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोड़वेज कर्मचारी गत सत्रह सितंबर से हड़ताल पर चले गए। इससे रोडवेज को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ रहा हैं।