चेन्नई । राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार को हार का सामना करना पड़ा और उसके कप्तान अजिंक्या रहाणे पर धीमे ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना भी लगा दिया गया।
रहाणे पर यह जुर्माना चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में धीमे ओवर-रेट के कारण लगाया गया है। इस मैच में चेन्नई ने राजस्थान को 8 रन से हरा दिया था। राजस्थान की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार थी।
मैच रेफरी मनु नायर ने रहाणे को धीमे ओवर-रेट का दोषी मानते हुए जुर्माना लगा दिया। आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान टीम ने आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सत्र में पहली बार धीमे ओवर-रेट नियम का उल्लंघन किया है, इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।
आईपीएल-12 में यह दूसरा मामला है जब धीमे ओवर-रेट के कारण किसी टीम के कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर इसी कारण से 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था।