जयपुर। जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई और मैचों के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की जगह अब राजस्थान रॉयल्स का जिम्मा होगा।
आरसीए अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने सोमवार को आरसीए कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। जोशी ने कहा कि बीसीसीआई को आरसीए से जो अपेक्षाएं हैं, इन अपेक्षित मामलों में भी राजस्थान रॉयल्स आरसीए के साथ काम करेगी।
उन्होंने कहा कि जयपुर के मैचों को लेकर अब सुरक्षा, परमिशन, गेस्ट हैंडलिंग जैसे सारे काम रॉयल्स प्रबंधन के जरिए होंगे. इस निर्णय के बाद आरसीए को कुल सात मैचों के लिए केवल बीस लाख रुपए मिलेंगे। इससे पहले आईपीएल मैचों के लिए आरसीए को प्रत्येक मैच के लिए तीस लाख रुपए निर्धारित थे। जयपुर में सात आईपीएल मैच होंगे।
मैचों के लिए व्यवस्थाओं एवं राज्य सरकार के सहयोग के लिए आरसीए पदाधिकारी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मुलाकात करेंगे।
उन्होंने आरसीए में आपसी मतभेद होने से इनकार करते हुए कहा कि बैठक में कमेटियों के बारे में भी चर्चा की गई और इस बारे में तय किया जा चुका है और जल्द ही इनकी घोषणा कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि आईपीएल मैचों की तैयारियों के लिए कल भी बैठक की गई थी।