Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2018 : गुलाबी नगरी में आज भिड़ेंगे गंभीर और रहाणे
होम Sports Cricket IPL 2018 : गुलाबी नगरी में आज भिड़ेंगे गंभीर और रहाणे

IPL 2018 : गुलाबी नगरी में आज भिड़ेंगे गंभीर और रहाणे

0
IPL 2018 : गुलाबी नगरी में आज भिड़ेंगे गंभीर और रहाणे

जयपुर। आईपीएल 11 में अपने पहले मैच हार चुके दिल्ली डेयरडेविल्स और अजिंक्या रहाणे आज यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में जीत की लय हासिल करने के इरादे से उतरेंगे।

राजस्थान की टीम दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल में लौटी है और अपने घरेलू मैदान जयपुर में पहला मैच खेलने जा रहे हैं। राजस्थान क्रिकेट संघ भी हाल के समय में उथल पुथल के दौर से गुजरा था और काफी मशक्कत के बाद उसे आईपीएल मैचों की मेजबानी की मंजूरी मिली थी।

राजस्थान को अपने पहले मैच में कल हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों नौ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि दिल्ली की टीम आठ अप्रैल को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों छह विकेट से मात खा गयी थी। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा देंगी।

दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर को देखना होगा कि उनकी टीम राजस्थान के खिलाफ अच्छा स्कोर खड़ा करे। गंभीर ने पंजाब के खिलाफ अर्धशतक तो बनाया था लेकिन बाकी बल्लेबाज़ उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

गंभीर को युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम के बारे में अभी से तय कर लेना होगा। यह बल्लेबाज़ ओपनिंग में टीम को तेज़ तर्रार शुरूआत दे सकता है जिस तरह की शुरूआत केकेआर को सुनील नारायण दे रहे हैं।

पंत पंजाब के खिलाफ पांचवें नंबर पर उतरे थे और उन्होंने 13 गेंदों में 28 रन बनाए थे। इस मैच में कॉलिन मुनरो चार और तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर 11 रन पर आउट हो गये थे जबकि विजय शंकर ने 13 रन बनाये। पंत को इन बल्लेबाजों से ऊपर लाने की जरूरत है ताकि वह पूरा समय लेकर टीम के लिये बड़ी पारी खेल सकें।

राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था और टीम मात्र 125 रन ही बना सकी थी जो विपक्षी टीम को रोकने के लिये पर्याप्त नहीं था। राजस्थान के पास कप्तान रहाणे, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स और जोस बटलर के रूप में कई अच्छे खिलाड़ी हैं।

राजस्थान के लिये दुर्भाग्यपूर्ण रहा था कि उसके आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डी आर्सी शॉर्ट मात्र चार रन बनाकर केन विलियम्सन के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गये थे और फिर बेन स्टोक्स भी कुछ खास नहीं कर पाये थे। राजस्थान को अपनी जमीन पर यदि बेहतर प्रदर्शन करना है तो उसके विदेशी बल्लेबाजों को भारतीय पिचों और परिस्थितियों से तालमेल बैठाकर खेलना होगा।