जयपुर। राजस्थान में सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में लगातार आ रही गिरावट के मद्देनजर अब बीस सितंबर से कक्षा छह से आठ एवं 27 सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गृह विभाग ने शुक्रवार शाम त्रिस्तरीय जनअनुशासन की नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें बीस सितंबर से छह से आठवीं कक्षा के तथा 27 सितंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पहली से पांचवीं कक्षा तक की स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने की अनुमति दी गई है। स्कूलों में प्रार्थना सभा नहीं होगी।
इसी तरह शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकेंगे। सुबह नौ से रात दस बजे तक सभी रेस्टोरेंट खुलेंगे। सिनेमाहॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स में पूरी क्षमता की छूट होगी। इसी तरह सुबह छह से रात दस बजे तक जिम और योगा सेंटर खोल सकेंगे। वैक्सीन की एक डोज वालों को स्वीमिंग पूल में तैरने की अनुमति होगी।
इसके अलावा सरकारी एवं निजी कार्यालयों में पूरी क्षमता के साथ कार्मिक आ सकेंगे । इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन करना अनिवार्य होगा। यह आदेश 20 सितंबर को सुबह पांच बजे से लागू हो जाएंगे।