अजमेर। राजस्थान में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षायें छह मई से शुरू होंगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने आज परीक्षा कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि सेकंडरी परीक्षा छह मई से प्रारंभ होकर 25 मई को समाप्त होगी।
इसी तरह सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं छह मई से 29 मई तक होगी। इसके अलावा सेकंडरी व्यवसायिक और प्रवेशिका परीक्षाएं छह मई से प्रारंभ होकर 27 मई को समाप्त होंगी।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षाएं प्रातः 8:30 से 11:45 के सत्र में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बोर्ड नियत समय पर परीक्षाएं कराने के लिए वचनबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है।