परबतसर। राजस्थान शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के समस्त ब्लाक व जिला अध्यक्षों ने विधायक, कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपे। इसी क्रम में परबतसर ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम पंवार, महामंत्री अशोक शर्मा, दशरथ सिंह के नेतृत्व में एसडीएम सावर को ज्ञापन दिया तथा परबतसर ब्लाक अध्यक्ष सलीम मोहम्मद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन रामनिवास गावड़िया, विधायक परबतसर को सौंपा।
अजमेर संभाग अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया की ज्ञापन में मांग की गई वित्त विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 1 अक्टूबर 2017 के अनुसार 01 जुलाई 2013 से मंत्रालयिक कार्मिको की ग्रेड पे में संशोधन कर वेतन की वसूली के आदेश जारी किए गए उसे निरस्त कराया जाए।
कनिष्ठ सहायक ग्रेड पे स्टेट पेरीटी के आधार पर स्टेट पेरीटी के आधार 2400 के स्थान पर 3600 करने का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सावर ब्लाक से मानसिंह, अनुराग, विपिन कुमार, छोटू सिंह सोनिया आचार्य, सौरभ नायक, भंवर सिंह तथा परबतसर ब्लाक से सलीम मोहम्मद ब्लॉक अध्यक्ष, कन्हैया लाल, मोहम्मद यूनुस, दौलत सिंह, दीपक गहलोत, हेमलता, सरोज, रईस खान, सतीश टिंकर, जावेद गौरी, अशोक जेठानी, मोहनराम, विकास, अशोक कुमावत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।