अजमेर। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला के जिला सम्मेलन के दूसरे दिन प्रथम सत्र में जिा निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री सुखवीर चौधरी के निर्देशन में चुनाव संपन्न हुए। त्रिलोक चंद यादव लगातार चौथी बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोविंद सिंह चौहान, कन्हैलालाल बागडी, तथा महिला उपाध्यक्ष निधि चौरासिया, मुख्य महामंत्री मानसिंह गौड, कोषाध्यक्ष नवनीत जैन, सभाध्यक्ष सत्येन्द्र आचार्य, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी हुसैन मोहम्मद, प्रमुख संगठनमंत्री महेश दाधीच, अतिरिक्त मुख्य महामंत्री मुकेश जैन, महिला मंत्री सुमन शर्मा को चुना गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल कुमार खींचा ने की। अशोक तंवर ने सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलावर टांक व आशुतोष दाधीच ने किया।
दूसरे सत्र में व्याख्याताओं की समस्याओं एवं उनके समाधान पर खुला सत्र रखा गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार व शालादर्पण की कार्य प्रणाली पर समीर शर्मा ने विचार व्यक्त किए। व्याख्याताओं की वेतन विसंगति एवं लेखा नियमों की जानकारी पर भी सत्येन्द्र आचार्य ने प्रकाश डाला।
अंत में कार्यक्रम व्यवस्थापक एवं ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल बागडी ने सभी का आभार जताया। गोविन्द्र चौहान ने अगले सत्र का सम्मेलन जवाजा में करवाने की इच्छा व्यक्त की जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। राष्ट्रगान के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।