झुंझुनूं। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि शहादत देने का नहीं अब जवाब देने का समय आ गया है।
झुंझुनुं जिले के खेतड़ी तहसील के टीबा गांव में मंगलवार को शहीद श्योराम की अंतिम यात्रा में शामिल होने आए डॉ शर्मा ने कहा कि पूरा देश एकजुट होकर साथ खड़ा है, अब आतंकवाद का खात्मा होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा देश इन शहीद परिवारों के साथ है, इन्हें किसी भी प्रकार की दुःख और तकलीफ नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अब शहीदों की शहादत के बदले बड़े फैसले लेने का समय है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में देश के इन वीर सपूतों का और लहू नहीं बहने देंगे। सरकार और विपक्ष इस मुद्दे पर एक राय होकर आतंकवाद के खिलाफ है। समय अब दुश्मनों को घर में घुसकर मारने का है।
खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने गांव के स्कूल का नाम शहीद के नाम करवाने की मांग सरकार तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने शहीद के घर तक सड़क निर्माण के लिए विधायक कोटे से पांच लाख रूपए तथा भविष्य में शहीद की प्रतिमा की स्थापना के लिए भी पांच लाख रूपए देने की घोषणा की।