जयपुर। राजस्थान में एम्बुलेंसकर्मियों के बारे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार शाम दो दिन से चल रही एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गई।
हाईकोर्ट ने एम्बुलेंस के मौजूदा कर्मियों को सेवा में बनाए रखने के साथ ही मांगों पर दोनों पक्षों को वार्ता के आदेश के बाद एम्बुलेंसुकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी।
हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को वार्ता करने और उसके नतीजे से न्यायालय को पांच नवम्बर को अवगत कराने के आदेश दिए। हड़ताल समाप्त होने से मरीजों को हो रही परेशानी से राहत मिली है।
एम्बुलेंस कर्मचारियों की यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उनकी मांगों में नई निविदा को निरस्त करने और उनके वेतन भत्त़ों में बढ़ोतरी करने तथा सेवा सुरक्षा प्रमुख मांगें हैं। इसके अलावा कर्मचारियों की शिकायतें सुनने के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की नियुक्ति, जरुरी उपकरण उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है।