अजमेर। अजमेर के मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय द्धितीय राजस्थान स्टेट डबल्स टेबिल टेनिस प्रतियोगिता बुधवार को फाइनल मुकाबलों के साथ संपन्न हुई।
चीफ रेफरी डॉ अतुल दुबे ने बताया कि मिक्सड डबल्स के पहले सेमीफाईनल में शुभम ओझा व मनीषा शर्मा, अजमेर ने आसिफ खान एवं इति शर्मा जयपुर को हराया।दूसरे सेमीफाईनल में पंकज विश्वकर्मा एवं निकिता राउतेला राना अजमेर ने विवेक भार्गव एवं भारती यादव जयपुर को हराया। फाईनल में शुभम ओझा एवं मनीषा शर्मा अजमेर ने पंकज विश्वकर्मा एवं निकिता राउतेला को 3-0 से हराया।
पुरूष डबल्स के पहले सेमीफाईनल में विवेक भार्गव व आसिफ खान जयपुर ने निखिल यादव एवं अर्पित थानवी जोधपुर को हराया।दूसरे सेमीफाईनल में शुभम ओझा व पंकज विश्वकर्मा अजमेर ने अनुक्रम जैन एवं हर्ष श्रीवास्तव अजमेर को हराया। फाईनल में शुभम ओझा व पंकज विश्वकर्मा अजमेर ने विवेक भार्गव एवं आसिफ खान जयपुर को 3-0 से हराया।
महिला डबल्स के पहले सेमीफाईनल में मनीषा शर्मा व निकिता राउतेला अजमेर ने जयपुर कीे भारती यादव एवं किरन यादव को हराया। दूसरे सेमीफाईनल में प्रियंका पारिक व सारिका गुर्जर चुरू ने राधिका एवं रूचि अरोड़ा अजमेर को हराया। फाईनल में मनीषा शर्मा एवं निकिता राउतेला अजमेर ने प्रियंका पारिक एवं सारिका गुर्जर चूरू को 3-1 से हराया।
पुरूस्कार वितरण समारोह मिश्र (इजिप्ट) के व वर्तमान में पैट्रोलियम अकादमी के चीफ कोच मोहममद गरेब व विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कुल 30 हजार रुपए की प्राइज मनी की डबल्स प्रतियोगिता की समाप्ति के साथ ही गुरुवार से अन्तरजिला एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता प्रारम्भ हो रही है।
इसमें जयपुर, जोधपुर, चूरू, बीकानेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, गंगानगर, कोटा, पाली, उदयपुर, राजसमन्द, भरतपुर, चितौड़गढ आदि समेत 22 जिलों व भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केन्द्र की टीम जूनियर, यूथ व सीनियर महिला एवं पुरूष एकल एवंम टीम चैम्पियनशिप के मुकाबलो में भाग लेगी।
लगभग 90 हजार रूपए की प्राईज मनी वाली प्रतियोगिता में यह पहला मौका है कि जब 350 से ज्यादा प्रतिभागियों की प्रविष्टयाॅ प्राप्त हो चुकी हैं। पहले दो दिन 25 व 26 अक्टूबर को टीम चैम्पियनशिप एवं 27 व 28 अक्टूबर को एकल वर्ग के मुकाबले होंगे।