अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य में चिकित्सक भर्ती की प्रक्रिया जल्दी पूरी करके 737 नए चिकित्सक उपलब्ध कराए जाएंगे।
डा शर्मा ने आज अजमेर जिले के गोला ग्राम पंचायत में 260 करोड़ की लागत से नए कक्षों का लोकार्पण करने के बाद कहा कि चिकित्सा विभाग में कर्मियों की कमी दूर करने के लिए साढ़े पंद्रह हजार नर्सिंग कर्मियों की भर्ती का रास्ता भी खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि गोला गांव में नई पीएचसी का गठन किया जाएगा। साथ ही लामाना में उप स्वास्थ्य केंद्र भी खोला जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इससे पहले अजमेर के निकटवर्ती हटूंडी स्थित हरिभाऊ उपाध्याय महिला महाविद्यालय में भी विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी आबादी को ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ मिलेगा। महिलाओं को सशक्त बनाने से ही समाज का विकास संभव होगा, लिहाजा राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए गंभीरता से काम कर रही है।