केंद्र सरकार द्वारा नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से भारी भरकम चालान कटने की खबरें आ रही है। हाल ही में ओडिशा में पुलिस ने 86,500 रुपये चालान काटा था, लेकिन राजस्थान के रहन वाले का चालान दिल्ली में अबतक का सबसे बड़ा चालान कटा है। यहां एक ट्रक मालिक को ओवर लोडिंग की वजह से 1.41 लाख रुपये का चालान भरना पड़ा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रक मालिक की पहचान भगवान राम के तौर पर की गई है। वहीं ट्रक मालिक ने 1.41 लाख रुपये का चालान सुर्खियां बटोर ली। सोशल मीडिया ट्रक मालिक को लोग दानवीर बता रहे है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक सितंबर से देश में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पास किए गए नए कानून को लागू किया है। लेकिन राज्य केंद्र के नए मोटर व्हीकल एक्ट के नियमो बदलाव कर सकती है।