अजमेर। अजमेर जिले में ब्यावर, पुष्कर एवं नसीराबाद नगरीय निकायों में शनिवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतारे देखी गई। जिले में सभी जगह मतदान शान्ति पूर्वक रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में तीन नगरीय निकायों के चुनाव सम्पन्न हुए। इनमें ब्यावर की नगर परिषद, पुष्कर एवं नसीराबाद की नगर पालिकाओं में सदस्यों के लिए चुनाव हुए।
ब्यावर में कुल एक लाख 6 हजार 640 मतदाता है। इनमें से सुगह 10 बजे तक 32 प्रतिशत, एक बजे तक 45 प्रतिशत, 3 बजे तक 58.93 प्रतिशत तथा शाम 5 बजे तक 68.85 प्रतिशत मतदान हुआ।
पुष्कर नगर पालिका में पंजीकृत मतदाता 14 हजार 791 है। सुबह 10 बजे तक 23.88 प्रतिशत, एक बजे तक 54.37 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 71.19 प्रतिशत तथा शाम 5 बजे तक 83.93 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
इसी प्रकार नसीराबाद में एक हजार 44 पंजीकृत मतदाताओं में से सुबह 10 बजे तक 35.63 प्रतिशत, एक बजे तक 73.95 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 83.81 प्रतिशत तथा शाम 5 बजे तक 91.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।