अजमेर। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ की अजमेर शाखा ने वेतनमान संबंधित मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपा।
पशु चिकित्सक संघ अजमेर के महासचिव डॉ आलोक खरे ने बताया कि पांचवें, छठे और सातवें वेतन आयोग ने मानव और दंत चिकित्सकों के समान ही पशु चिकित्सकों में शैक्षणिक योग्यता कांउसिल रजिस्ट्रेशन एवं विधायी कार्यों में सहभागिता आदि में पूर्णतया समानता स्थापित करते हुए वेतनमान व एनपीए आदि भत्ते दिए जाने की सुस्पष्ट अनुशंसा की है, लेकिन राजस्थान सरकार ने पशु चिकित्सकों की वेतन विसंगतियों को अब तक दूर नहीं किया है।
संघ की संयुक्त सचिव डॉ भावना दहिया ने ज्ञापन में बताया कि केंद्र एवं अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की वेतन विसंगति नहीं है। वहां के पशु चिकित्सकों को एक समान वेतन एवं एनपीए आदि भत्तों का भुगतान किया जा रहा है। सिर्फ राजस्थान में ही पशु चिकित्सकों के साथ घोर अन्याय हो रहा है।
संघ के महासचिव डॉ आलोक खरे ने कहा कि संघ की मांग है कि वेतन आयोग की अनुशंसा अनुसार राजस्थान के पशु चिकित्सकों की वेतन विसंगतियां दूर की जाएं, एनपीए स्वीकृत किया जाए, गतिमान समयबद्ध पदोन्नति (डीएसीपी) स्वीकृत किया जाए और अधिस्नातकधारी पशु चिकित्सकों को अधिस्नातक भत्ता प्रदान किया जाए। खरे ने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री पशु चिकित्सकों की न्यायोचित मांगों को अवश्य पूरा करेंगे। ज्ञापन देते समय संघ के डॉ साकेत पाठक, डॉ भोपेंद्र कटारिया समेत कई पशु चिकित्सक मौजूद रहे।