Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर के सांगानेर में मुस्लिम छात्रावास भूमि आवंटन के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग - Sabguru News
होम Breaking जयपुर के सांगानेर में मुस्लिम छात्रावास भूमि आवंटन के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

जयपुर के सांगानेर में मुस्लिम छात्रावास भूमि आवंटन के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

0
जयपुर के सांगानेर में मुस्लिम छात्रावास भूमि आवंटन के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

जयपुर। जयपुर के सांगानेर में मुस्लिम छात्रावास को भूमि आवंटन के विरोध में गुरुवार को सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरा सांगानेर प्रताप नगर स्वेच्छा से संपूर्ण बंद रहा। भूमि आवंटन के विरोध में करीब 5000 की संख्या में हिंदू समाज ने पिंजरापोल गोशाला से आवासन मंडल कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।

प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने हाल ही में प्रताप नगर सेक्टर-3 में एक हजार बच्चों के लिए मुस्लिम छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया है। इस आवंटन को रद्द करने के लिए सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति और हिन्दू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला।

सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया की ओर से निकाले गए मार्च को सांसद रामचरण बोहरा और विधायक अशाेक लाहोटी का भी समर्थन मिला। रविंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने इससे पहले यहां हज हाउस के लिए भूमि आंवटन की थी जिसका हमने विरोध किया था। उसके बाद उसका आवंटन रद्द किया गया था।

सांसद बोहरा ने कहा कि सरकार ने मुस्लिम छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया है। 99 प्रतिशत हिन्दू जनता के बीच में मुस्लिम छात्रावास की कोई आवश्यकता नहीं है। समिति के अशोक सिंह ने बताया कि इससे पहले 14 मई को सांगानेर प्रताप नगर स्थित सेक्टर-3 जोन-35 में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा मुस्लिम छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि का निशुल्क आवंटन किए जाने के विरोध में सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को कृष्णा गार्डन, सैक्टर-3 में बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज, बडा रामद्वारा रामदयाल महाराज, अर्जुन सिंह सिसोदिया सहित सांगानेर और प्रताप नगर के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। बैठक में हिन्दू समाज ने 18 मई को सांगानेर बन्द का आह्वान किया था। रविन्द्र शर्मा ने बताया कि की प्रताप नगर में किसी भी हालात में मुस्लिम छात्रावास नहीं रहेगा।

सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अर्जुन सिंह सिसोदिया ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने हाल ही में प्रताप नगर सेक्टर-3 में एक हजार बच्चों के लिए मुस्लिम छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्गमीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया गया है। इस आवंटन को रद्द करने के लिए सभी हिन्दू समाज के करीब 1 हजार 1500 लोगों ने सेक्टर तीन की सभा में एक साथ इसका विरोध करने का आह्वान किया और कहा कि 99 प्रतिशत हिन्दू जनता के बीच में मुस्लिम छात्रावास की कोई आवश्यकता नहीं है।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ.कैलाश वर्मा, बार्ड 99 से पार्षद प्रतिनिधि ब्रमप्रकाश शर्मा सांगानेर से करन यादव समाजसेवी शंकर लाल बागड़ा, चेयरमैन शंकर लाल शर्मा, अशोक सिंह निलेश पुरोहित सहित आमजन के साथ सामाजिक संगठनों मौजूद थे।