अजमेर। राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने कहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज के संदेशों पर अमल करते हुए वह समाज की सेवा करें, यही दुआ है।
नियुक्ति के बाद आज पहली बार अजमेर आए डॉ. खानू खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीडिया और तमाम अवाम के लोग मिलकर काम करें और सरकार के साथ सकारात्मक रुख रखें तो देश में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और रेलवे के बाद वक्फ बोर्ड के पास ही अच्छी लोकेशन की संपत्तियां हैं जिसका लाभ समाज एवं कौम को मिल सकता है।
सर्किट हाउस में डॉ. खानू खान ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी। अजमेर में भी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां है। इससे पहले डॉ. खानू खान ने ख्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर हाजिरी लगाई और मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश करके दुआ मांगी तथा पदासीन होने का शुक्रिया अदा किया। खादिम समुदाय की ओर से उनकी दस्तारबंदी करके तबर्रुक भेंट किया गया।