अजमेर। राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानूखान बुधवाली ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यक समाज के लिए दोहरी नीति अपना रही है। मोदी सरकार की कथनी और करनी मे फर्क है।
डॉ. बुधवाली आज अजमेर में राजस्थान माइनोरिटी फॉर्म के प्रदेश महासचिव सिकंदर नियाजी के साथ अजमेर में दरगाह जियारत करने पहुंचे। उन्होंने जियारत के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में भाजपा को कोई राजनैतिक दल चुनौती दे सकता है तो वह कांग्रेस है और कांग्रेस ही देश को सुरक्षित रख सकती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उसकी दूषित आर्थिक नीतियों का ही परिणाम है कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि तथा कमरतोड़ महंगाई ने जनता का जीना दूभर कर रखा है। पेगासस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। अगर जासूसी नहीं हुई है तो केंद्र सरकार जांच से पीछे क्यों हट रही है।
डॉ.बुधवाली ने दरगाह में जियारत कर अकीदत के फूल पेश किए तथा अमन चौन, शांति की दुआ की। खादिम वाहिद हुसैन अंगारा ने जियारत कराई। इस मौके पर उनके साथ अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व संयोजक इंसाफ आजाद, सैयद कुतुबुद्दीन चिश्ती आदि उपस्थित रहे।