अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स मुबारक के मौके पर चादर पेश की गई।
राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानु खान बुधवाली अन्य नेताओं के साथ चादर लेकर दरगाह शरीफ पहुंचे और गहलोत की ओर से बहुत ही अकीदत के साथ मजार-ए-शरीफ पर चादर पेश करके देश प्रदेश में अमन चैन, खुशहाली एवं भाईचारे की दुआ की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने उर्स शरीफ में शरीक होने आए सभी जायरीनों को मुबारकबाद देते हुए अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज ने हमेशा कमजोर एवं बेसहारा लोगों की खिदमत की है और परस्पर आपसी भाईचारे और मुल्क की उन्नति पर जोर दिया है। गरीब नवाज का संदेश आज के दौर में भी प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर देश को कमजोर करने की कोशिश हो रही हैं, लेकिन गरीब नवाज का पैगाम इसकी मंजूरी नहीं देता। उन्होंने सभी से देश-प्रदेश में अमनो अमान कायम रखते हुए भाईचारे को मजबूत करने पर बल दिया।
चादर पेश किए जाने के दौरान पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, विधायक रफीक खान, विधायक साफिया जुबेर तथा पुष्कर के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, कमल बाकोलिया, हेमंत भाटी, शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, श्याम प्रजापति सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।