उदयपुर। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने रविवार को रेप पीड़िता मासूम चार वर्षीय बच्ची से मुलाकात कर उसके उपचार के बारे में जानकारी ली।
शर्मा ने उदयपुर के अस्पताल में भर्ती चार वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित बच्ची व उसके परिजनों से मुलाकात कर चिकित्सकों से पीड़ित बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
पीड़ित से मिलने के बाद शर्मा ने कहा कि बच्ची के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं और इस मामले में पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्ची के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता की गई है और मासूम के बेहत्तर भविष्य के और प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला समिति की ओर से भी पीड़ित परिवार को सहायता दिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत सात फरवरी को चित्तौड़गढ़ के भदेसर में यह बच्ची दुष्कर्म की शिकार हुई थी जिसको गंभीर हालत में उपचार के लिए उदयपुर लाया गया था।