जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर नौकरशाहों में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के 113 अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य कार्मिक विभाग की ओर से बीती देर रात जारी की गई तबादला सूची में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारी भी शामिल है।
प्रदेश में आगामी चार माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किए गए इन तबादलों में मंत्रियों और विधायकों की अनुशंसा को तरजीह दी गई है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा तीन साल से अधिक समय तक एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों को हटाने के निर्देशों पर यह तबादले किए गए है।
राज्य सरकार द्वारा बदले गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों में रवि जैन, बाबू लाल मीणा, श्रीमती आनंदी, शंकरलाल कुमावत और अनुपमा जोरवाल शामिल है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने चार दिन पूर्व ही प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 तथा भारतीय पुलिस सेवा के 130 से अधिकारियों के तबादले किए थे।