Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजीव धनखड़ ने अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजीव धनखड़ ने अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

राजीव धनखड़ ने अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

0
राजीव धनखड़ ने अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

अजमेर। राजीव धनखड़ ने सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के (अजमेर मंडल) रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। राजीव धनखड़ भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (IRSE) के 1992 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। धनखड़ ने अजमेर के नए मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका से ग्रहण किया। मंडल रेल प्रबंधक अजमेर पर नियुक्ति से पूर्व धनखड नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन मे मुख्य परियोजना प्रबंधक व मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।

राजीव धनखड़ पूर्व में रेलवे के कई पदों अपर मण्डल रेल प्रबंधक, दिल्ली मण्डल, जम्मू –ऊधमपुर रेल लिंक प्रोजेक्ट में उप मुख्य इंजीनियर सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। अपर मण्डल रेल प्रबंधक, दिल्ली मण्डल रहते हुए हरियाणा, दिल्ली क्षेत्र और पश्चिम उत्तर प्रदेश मे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी प्रकार जम्मू –ऊधमपुर रेल लिंक प्रोजेक्ट मे काम करते हुए इस प्रारंभ कराने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

धनखड़ ने बी-टेक आईआईटी खड़गपुर से, एम- टेक आईआईटी दिल्ली से, एमबीए एम.डी.आई गुड़गांव से तथा एलएलबी की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। धनखड़ को रेलवे मे प्रोजेक्ट कार्यान्वयन व रेलवे परिचालन का विस्तृत अनुभव है।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक धनखड़ ने कहा की रेलवे बोर्ड व मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्यों को प्राप्त करना सबसे प्रमुख प्राथमिकता होगी। इसके अलावा अजमेर मंडल पर ट्रेन संचालन में सुरक्षा, यात्री सुविधाएं, समयपालन, सफाई और विभिन्न संरचनात्मक कार्यों –दोहरीकरण, विद्युतीकरण, ट्रैक नवीनीकरण आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

गुलाब बाडी फाटक आंशिक रूप से बंद रहेगा

गुलाबबाडी में स्थित समपार सख्या 44/स्पेशल को दिनाक 18 व 19 अक्टूबर को आंशिक रूप से बन्द रखा जाएगा। मदार – अजमेर लाईन में स्थित समपार संख्या 44 पर रेल परिवर्तन एवं वेल्डिंग का कार्य किया जाना है। जिस कारण गुलाबबाडी में स्थित समपार सख्या 44 /स्पेशल को दिनांक 18 रात्रि 10 बजे से दिनांक 19 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक एवं दिनांक 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बन्द रखा जाएगा। इसलिए इस फाटक का उपयोग करने वाले आमजन आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सीआरपीएफ होते हुए एकता नगर व आर यू बी नम्बर 43 अथवा अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।