चंडीगढ़ । उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा है राम मंदिर निर्माण को लेकर मामला उच्चतम न्यायालय में है तथा सभी को इस पर फैसले का इंतजार है।
प्रयागराज कुम्भ मेला के लिये हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, साधुओं संतों और राज्यवासियों को आमंत्रण देने आये अग्रवाल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस सम्बंध में पूछे गये एक सवाल पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का स्वाल है। लेकिन यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है तथा सभी को इस सम्बंध में फैसले का इंतजार है। फैसला आने के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जा सकता है।
राम मंदिर निर्माण को लेकर अध्यादेश लाने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक भौतिक रूप से कोई कार्यवाही नहीं हुई है और जब तक भौतिक रूप से कुछ नहीं होता तब तक ये केवल अटकलें ही हैं और इन पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। फिलहाल सभी को अदालत के फैसले का इंतज़ार है।