अजमेर। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन ने अजमेर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक के व्यवहार की शिकायत करते हुए संवेदनशील व्यवहार हेत निर्देशित करने का आग्रह किया है।
टंडन ने मुख्यमंत्री को अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के पुलिस रवैये से अवगत कराते हुए कहा है कि आपने मुझे वरिष्ठ नागरिकों को राहत दिलाकर कल्याण की जिम्मेदारी दी है।
वरिष्ठ पीड़ित नागरिक अथवा मैं उन तक जाते हैं तो वे संवेदन शून्यता का परिचय देते हैं। पीडित से उसे राहत देने के बजाय पुलिस अंदाज में सवाल करते हैं, जबकि पीड़ित राहत की उम्मीद से उनके पास जाता है। उनके व्यवहार से पुलिस की छवि पर उल्टा प्रभाव पड़ता है।
टंडन ने मुख्यमंत्री से पत्र में पुलिस अधीक्षक को उचित व्यवहार के लिए निर्देशित करने को कहा है। उल्लेखनीय है टंडन अजमेर के वरिष्ठ वकील होने के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव भी रह चुके हैं।