Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajgarh bheru dham mela 2018-राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर महाकुंभ, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर महाकुंभ, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर महाकुंभ, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

0
राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर महाकुंभ, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
rajgarh bheru dham mela 2018
rajgarh bheru dham mela 2018
rajgarh bheru dham mela 2018

राजगढ/अजमेर। अजमेर जिले के समीपवर्ती ग्राम राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम पर शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान विशाल छठ मेला बाबा भैरव व मां कालिका के जयकारों की गूंज के बीच मनाया गया। मां काली व बाबा भैरव की महाआरती हुई।

मेले में बडी संख्या में भक्तों की आवक के मद्देनजर मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए। गुरुदेव चंपालाल महाराज के सान्निध्य में छठ मेले के अतिथियों ने मंदिर पर ध्वजारोहण किया। मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव मां कालिका व धाम पर अखंड ज्योति के दर्शन किए तथा सर्व मनोकामना पूर्ण की परिक्रमा कर विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।

रविवार व लकी छठ मेले का दुर्लभ संयोग

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि इस बार नवरात्र के तहत धाम पर रविवार चौकी व छठ मेले के दुर्लभ संयोग के चलते श्रद्धालु भारी उत्साह के साथ बाबा के जयकारे लगाते भैरव धाम आए।

चमत्कारी चिमटी का वितरण

राजगढ़ में शारदीय नवरात्र मेले में देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शनिवार दोपहर से ही शुरू हो गया था। मनोकामना पूर्ण की परिक्रमा करने व विशेष चिमटी प्राप्त करने के लिए श्रद्धालू रात से ही लंबी कतारों में खड़े हो गए। झंडारोहण के साथ छठ मेले का शुभारंभ हुआ तथा श्रद्धालुओं ने मसानिया भैरव एवं कालका माता के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण की परिक्रमा शुरू कर दी। मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना कर विशेष चिमटी भी प्राप्त की।

सर्वधर्म शक्ति स्थल बना मनोकामना पूर्ण स्तंभ

मेले में देश-विदेश से आए विभिन्न धर्मों के लाखों श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ण स्तंभ की परिक्रमा कर बाबा भैरव मां कालिका से आशीर्वाद प्राप्त किया। राजगढ़ मसानिया भैरव धाम के लाखों श्रद्धालुओं के मन में मनोकामना पूर्ण शक्ति स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।

आस्था का केंद्र बनी अखंड ज्योत

प्रज्ज्वलित अखंड ज्योत प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी हुई है। माना जाता है कि नवरात्रा के 9 दिन तक निरंतर 24 घंटे प्रज्ज्वलित रहने वाली इस अखंड ज्योत के दर्शन मात्र से सभी कष्ट रोग दूर होते हैं तथा मनोकामना पूर्ण होती है।

इस बार पंजाब से आया विशेष झंडा

मेले में देश-विदेश से हजारों झंडे आए। पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा के अलावा राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, करौली, भरतपुर, अजमेर, चूरु, सवाई माधोपुर आदि जिलों से हजारों श्रद्धालू साथ लाए गए झंडे के साथ नाचते गाते चक्की वाले बाबा के मंदिर से मुख्य मंदिर में मनोकामना पूर्ण तक पहुंचे। सभी झंडे बाबा भैरव बाबा व कालिका मंदिर पर चढ़ाए गए। पंजाब से आया झंडा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। चूरू से आई विशाल रैली में हजारों श्रद्धालु पहुंचे।

बाबा का भंडारा प्रसादी

राजगढ़ भैरव धाम में आए हुए लाखों श्रद्धालुओं के लिए मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भंडारा किया गया। यह भंडारा भैरव धाम पर नवरात्रा के 9 दिनों से चल रहा है। कई श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर नवरात्रा में भैरव बाबा की प्रसादी कर रहे हैं।

rajgarh bheru dham mela 2018
rajgarh bheru dham mela 2018

महाआरती के साथ मेले का समापन

मसानिया भैरव धाम पर छठ मेले का समापन शाम को चंपालाल जी महाराज ने महाआरती के साथ किया गया। समापन आरती में विशेष पूजा अर्चना के साथ बाबा भैरवनाथ व मां कालिका को छप्पन भोग के प्रसाद का भोग लगाया गया।

मेले में संसदीय सचिव विधायक बगरू डॉक्टर केलाश वर्मा, एडीए चेयरमेन शिव शंकर हेड़ा, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, किशनगढ विधायक भागीरथ चौधरी, उपमहापौर संपत सांखला, पूर्व सभापति अजमेर नगर परिषद सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता, नगर पालिका विजयनगर अध्यक्ष सचिन सांखला, राजगढ सरपंच रामदेव सिंह रावत, शक्ति सिंह सरपंच केसरपुरा, इंसाफ अली, रजी जाफरी, गेंद घरवाले बाबा नसीराबाद, महेंद्र चौधरी पुलिस महानिदेशक सीआईडी, राजेश मीणा पुलिस अधीक्षक सुरक्षा, डॉक्टर एमजे अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट, आरएएस सुरेश सिंधी, नसीराबाद उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, बाबू लाल यादव मेला मजिस्ट्रेट व तहसीलदार नसीराबाद आदि ने भी शिरकत की।