चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने गोवा में आयोजित किए जाने वाले भारत के 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उन्हें गोल्डन जुबली आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा के लिए केन्द्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रजनीकांत ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा, “मैं इस विख्यात सम्मान के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद देता हूं।” यह अवार्ड उन्हें गोवा में आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदान किया जाएगा।
I thank the government of India for this prestigious honour bestowed upon me on the golden jubilee of the International film festival of India 🙏🏻#IFFI2019
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 2, 2019
गौरतलब है कि सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार सुबह राजधानी दिल्ली में कहा था कि इस वर्ष 50वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रजनीकांत को स्पेशल आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा अंतरराष्ट्रीय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फ्रांस की अभिनेत्री इसाबेल हूपर्ट को दिया जाएगा।
रजनीकांत तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी भाषा में 170 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वह हाॅलीवुड फिल्म ‘ब्लड स्टोन (1988) में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
हूपर्ट ने 120 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और उनकी पहली फिल्म 1971 में प्रदर्शित हुई थी। वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी फिल्में सबसे अधिक 16 बार सीजर अवार्ड के लिए नामांकित हो चुकी है। उन्हें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें 102 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी दिए जा चुके हैं।