अजमेर। राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को चंद्रवरदाई नगर के खेल मैदान में मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के अध्यक्ष सौरभ बजाड़, विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त कलक्टर परसाराम की अध्यक्षता में किया गया। समापन समारोह में प्रतियोगिता में विजेता रही टीम एवं खिलाड़ियों से मुलाकात और खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजस्थान केसरी रहे सौरभ बजाड़ ने कहा कि राजीव गांधी ओलम्पिक खेल एक अनुपम पहल है। खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन बहुत सुंदर तरीके से किया गया है। साथ ही विजेता टीम को राज्य स्तर पर जीत की शुभकामनाएं दी तथा समापन की घोषणा की गई।
उन्होंने कहा कि यह खेल युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में कारगर साबित होंगे। होनहार खिलाड़ियों को राज्य सरकार नौकरी एवं पुरस्कार देने के लिए तत्पर है। इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हार जीत से ऊपर उठकर खेल की भावना से खेलना चाहिए।
शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचंद मंडरावलिया ने बताया कि फाईनल परिणाम में कबड्डी में टीम आईडी 42899 प्रथम स्थान पर रही तथा टीम 43438 द्वितीय स्थान पर रही। बास्केटबॉल में टीम आईडी 56821 प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार टेनिस बॉल क्रिकेट में टीम आईडी 236 प्रथम स्थान पर ही तथा टीम आईडी 148671 द्वितीय स्थान पर रही।
एथेलेटिक्स में 100 मीटर में दिनेश गुर्जर प्रथम स्थान पर तथा किशन गुर्जर द्वितीय स्थान पर, 200 मीटर में अरूण राय प्रथम स्थान पर तथा ठाकुर द्वितीय स्थान पर तथा 400 मीटर में नरेश ज्याणी प्रथम स्थान पर तथा अनूप सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। फुटबॉल में टीम आईडी 56305 प्रथम स्थान पर तथा टीम आईडी 564082 द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर वर्मा, नगर निगम की उपायुक्त सीता वर्मा, पार्षदगण सहित खेल प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक तथा दर्शक मौजूद रहे।
तोपदड़ा स्कूल में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का समापन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में कलस्टर 505 के वार्ड 51 से 60 के राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश चौधरी (अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी), विशिष्ट अतिथि संजय मुदगल (राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी), रंजीत सिंह नरूका पार्षद, शानू धानका राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य शंभू सिंह लांबा ने की।
समारोह में विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र बुंदेल ने किया। समारोह में शानदार कार्य करने के लिए अरविंद यादव, अनिल महावर, तरु छाया, सना छीपा, महेंद्र कुमार, प्रभात गुर्जर तथा हेमराज खटीक का सम्मान किया गया। विजेता टीमें एक सितंबर से होने वाली जिला स्तर प्रतियोगिता पर भाग लेंगी।
ऑलम्पिक खेलों के साथ ली मतदान की शपथ
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण में ऑलम्पिक खेलों के साथ मतदान की शपथ भी ली गई। उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक के समापन समारोह पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रखा गया।
स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत मतदान के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में के स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और स्टाफ, कोच, शारीरिक शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
माकडवाली ग्राम पंचायत में विजेता खिलाडियों को मेडल
माकडवाली ग्राम पंचायत में आज राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का विधिवत समापन विद्यालय प्रधानाचार्या वीणा हेडा व कार्यक्रम की अध्यक्ष सरपंच पूजा गुर्जर के सान्निध्य में समारोहपूर्वक हुआ। इन खेलों के लिए 24 टीमों के कुल 239 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सात खेल प्रतियोगिताओं में माकडवाली व एक में लोहागल विजेता रही। ये टीमें आगामी दिनों में ब्लाक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इन खेलों के 86 विजेता खिलाडियों को विद्यालय प्रधानाचार्या वीणा हेडा व सरपंच पूजा गुर्जर मेडल प्रदान किए। खेलों का सफल आयोजन करने में शारीरिक शिक्षक रविशंकर पवार व मनीष राज का योगदान रहा।